देश दुनिया
Alert: फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, 24 घंटे में 39097 नए मरीज, 546 की मौत Alert: Corona cases started increasing again, 39097 new patients in 24 hours, 546 deaths

भारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, लेकिन खत्म नहीं हुई है। रोज सामने आने वाले मरीजों का आंकड़ा 30 से 40 हजार से आसपास बना हुआ है। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों में वृद्धि ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 39,097 नए केस सामन आए हैं जबकि 546 की मौत हुई है। इस दौरान 35,087 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,13,32,159 पहुंच गई है। इनमें से 3,05,03,166 ठीक हो गए हैं जबकि 4,08,977 एक्टिव केस हैं। मृतकों की कुल संख्या 4,20,016 है। टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 42,78,82,261 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।