अगले 2-3 दिन छत्तीसगढ़ में अति बारिश के आसार

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ में अगले 2-3 दिन में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। पिछले करीब एक हफ्ते से मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही या कहीं कहीं ही हो रही है। अब उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश नारायणपुर में हुई। थानखम्हरिया में 40, माकड़ी, राजपुर, भैरमगढ़ में 30, दुर्गकोंदल, सुकमा, बैकुंठपुर, बलरामपुर, ओड़गी, सहसपुर लोहारा, मानपुर और माना एयरपोर्ट में 20 मिमी बारिश हुई। कई अन्य जगहों पर पांच से दस मिमी तक बारिश हुई। छत्तीसगढ़ में मानसून के इस सीजन में अब तक सामान्य से 34% कम बारिश हुई है। 27 में से 24 जिलों में बारिश औसत से कम है।
सिर्फ तीन जिले धमतरी, गरियाबंद और कोंडागांव में ही औसत से अधिक बारिश हुई है। 30 को भी राज्यव्यापा बारिश नहीं होने से औसत में सुधार की संभावना कम है। राज्य में अब तक यानी 1 से 29 जून तक 121 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान 182.2 मिमी बारिश होनी चाहिए।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117