*ग्राम कोहड़िया गुधेली मार्ग पर मुरुम से भरा ट्रक नहर में जा गिरा ट्रक चालक क़ी मौके पर हुई मौत*

*बेमेतरा/बेरला* :- बेरला थाना सम्बद्घ कंडरका चौकी क्षेत्र में एक हादसे की खबर प्रकाश में आ रही है।जिसके मुताबिक बीते शुक्रवार दोपहर को चौकी इलाके के ग्राम घटिया में हो रहे कथित अवैध मुरुम खनन के एक खदान से 12 चक्का ट्रक राजधानी रायपुर क्षेत्र क़ी और जाने के लिए रवाना हुई। जो कि अचानक बेरला ब्लॉक की ग्राम कोहड़िया से आगे कुछ ही दुरी पर स्थित सोना वाटिका के समीप नहर में जा पलटा। जिससे क़ी मौके पर ही ट्रक चालक क़ी दर्दनाक मौत हो गई | मृतक ट्रक चालक का पहचान थाना नंदनी नगर ग्राम बानबरद निवासी के घनश्याम मारकंडे उम्र (42 वर्ष) के रूप में कंडरका चौकी पुलिस के द्वारा क़ी गई है। पार्थिव शरीर को पीएम कराकर मृतक के परिवार को सौंप दिया गया है। हादसे के दौरान नहर में गिरे ट्रक को कंडरका चौकी पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से हटाकर जब्त कर लिया गया है।
चूंकि सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कण्डरका चौकी क्षेत्र में अवैध मुरम खनन एवं परिवहन का कारोबार क्षेत्र दूरस्थ इलाके पर होने एवं राजधानी रायपुर क्षेत्र से लगे होने के कारण प्रशासनिक पकड़ कमजोर धड़ल्ले से खुलेआम होता है। जिसके चलते आयेदिन हादसा एवं दुर्घटना होना आम बात है। लिहाजा आम रहवासियों का जीना दुश्वार है। चूँकि खुफिया सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी पर गौर करे तो घटना अवैध रूप से खनन कर जल्दीबाज़ी में अवैध परिवहन के चलते होना बताया जा रहा है। जिसे शासन-प्रशासन कर जिम्मेदार अफसररों एवं लोगों द्वारा दबाने का प्रयास माना जा रहा है। देखा जाए तो वर्तमान में भिम्भौरी उपतहसील क्षेत्र कई तरह की गैरकानूनी गतिविधियों एवं अवैध कार्यो के लिए पहचाने जाने लगा है। जिससे क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है।