*लोक कलाकार संगठन बेमेतरा की अहम् बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई*

*बेमेतरा* जिले में लॉकडाउन के चलते सभी कलाकारों का परिचर्चा बैठक सम्पूर्ण रूप से थमा हुआ था जो क़ी काफ़ी लम्बे समय बाद बीते बुधवार 21जुलाई को लोक कलाकार संगठन बेमेतरा की बैठक बेमेतरा के बेसिक मैदान मे सम्पन्न हुई | जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में लोक कलाकार सम्मिलित हुए। बैठक का शुभारंभ मां कलाप्रदायनी सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ ही कु.लोकेश्वरी साहू द्वारा सरस्वती वंदना कर किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित कलाकारों को लोक कलाकार संगठन बेमेतरा के उपाध्यक्ष चितरेन सेन द्वारा संगठन के पूर्व गतिविधियों से अवगत कराया गया, जिसमें कुसमी में हो चूके भव्य कार्यक्रम का उल्लेख किया गया। संगठन के सचिव दिलीप टिकरिहा एवं बेरला ब्लाक अध्यक्ष डाॅ उत्तम देवांगन ने संगठन द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी दी। संगठन के अध्यक्ष दीपक साहू ने सभी कलाकारों को सम्बोधित करते हुए संगठन के महत्व, संगठन के विस्तार, संगठन की एकता के संबंध में प्रकाश डाला। उद्बोधन की कड़ी में उपस्थित वरिष्ठ कलाकार श्री अभ्भन सेन ने संगठन के कार्यों को सराहते हुए सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया, सुप्रसिद्ध गायक आगर आनंद संगठन में सदस्यता लेते हुए हर्ष जताया, वही वरिष्ठ कलाकार श्री मालिक डहरे ने समाचार में प्रकाशित पद्मश्री, पद्मविभूषण आदि हेतू आमंत्रित नामांकन की प्रक्रिया के विषय में अवगत कराया गया ।
अगले क्रम में कु. लोकेश्वरी साहू को बेमेतरा ब्लाक सहसचिव, कु. अन्नू ठाकूर को साजा ब्लाक कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस बैठक में किरण दुबे, तोरन चंद्राकर, नारायण निषाद, विश्वनाथ साहू, रामावातार साहू, डाॅ ओंकार चंद्राकर, पप्पू सेन, रवि मानिकपूरी, ईश्वर, आत्मा पटेल, रमेश सिन्हा, रमेश गायकवाड़, कोमल दीवाना, शैलेन्द्र, अरूण, रवि गंधर्व, योगेश,राजकुमार, राम कुमार, रज्जू,संतोष, अजय, रघुवीर, बुधराम, दूरदेशी, परमेश्वर, कांशी सहित बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित रहे |