खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महाविद्यालय, अंजोरा में ई-स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना एवं समस्त प्राध्यापकों का प्रषिक्षण संपन्न Establishment of e-smart class room in college, Anjora and completed the training of all the professors
दुर्ग/ पषुचिकित्सा एवं पषुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग (छ.ग.) में तृतीय ई-स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना एवं समस्त प्राध्यापकों का प्रषिक्षण 19 जुलाई 2021 को सम्पन्न कराया गया। ज्ञात हो कि महाविद्यालय में यह ई-स्मार्ट क्लास रूम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग में स्थापित किया गया है। इस स्मार्ट ई-स्मार्ट क्लास रूम से प्राध्यापकों का प्रस्तुतीकरण अधिक प्रभावोत्पादक हो सकेगा, जिसमें मल्टीमीडिया, एनीमेशन एवं वीडियो द्वारा छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन एवं आॅफलाइन दोनो माध्यम में पढ़ाया जा सकेगा। इस ई-क्लास में स्मार्ट टेलीविजन के परिचालन के प्रषिक्षण हेतु महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.एस.के.तिवारी, सभी प्राध्यापक, शैक्षणिक शाखा प्रभारी, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।