छत्तीसगढ़

चारभांटा के युवाओं ने स्टार्स ऑफ टुमॉरो से प्रेरित हो उनके साथ मिलकर किया शिवाजी क्रिकेट स्टेडियम में पौधारोपण।The youth of Charbhanta got inspired by Stars of Tomorrow and planted saplings in Shivaji Cricket Stadium with them.

*चारभांटा के युवाओं ने स्टार्स ऑफ टुमॉरो से प्रेरित हो उनके साथ मिलकर किया शिवाजी क्रिकेट स्टेडियम में पौधारोपण।

 

विगत पांच वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुकी संस्था “स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” द्वारा बढ़ती गर्मी और घटते जलस्तर को देखते हुवे मुंगेली जिले में पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने चलाये जा रहे “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के इस वर्ष के तृतीय चरण के अंतर्गत शिवाजी क्रिकेट स्टेडियम समित के आह्वान पर मुंगेली से 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव चारभांटा में पीपल, कदम, गुलमोहर, आंवला, अर्जुन, शीशम, रेन ट्री आदि के 17 पौधों का रोपण किया गया साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड लगाया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित डीएसपी श्रीमती साधना सिंह ने स्टार्स ऑफ टुमॉरो संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान की तारीफ करते हुवे कहा कि आज जब हम ग्लोबल वार्मिंग जैसे गम्भीर समस्याओं से रूबरू हो रहे है जिसकी वजह से मौसम के चक्रण में भी प्रभाव पड़ा है ऐसे में युवाओं की टोली का पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे आकर निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करना सराहनीय है। शिवाजी क्रिकेट स्टेडियम समिति के सदस्य आरक्षक पंकज निर्मलकर ने बताया कि हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली अभियान से प्रेरित होकर हमारी संस्था पिछले दो सालों से गांव के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण करते आ रही है इसी वजह से आज हम लोगों ने इस संस्था को अपने गांव में पौधरोपण के लिए आमंत्रित किया है। स्टार्स परिवार के वरिष्ठ सदस्य मुकेश पांडेय व गोखलेश सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को पौधों के महत्व को बताते हुवे कहा कि किस प्रकार पौधों का प्रभाव मौसम पर होता है ये बात अब लोगों को समझ आ रही है अगर पौधें नही होंगे तो बारिश भी नही होगी। इस अवसर पर मुंगेली डीएसपी श्रीमती साधना सिंह, शिवाजी क्रिकेट समिति के रामधर सिंह राजपूत, साजन सिंह, किशन सिंह, पंकज निर्मलकर सेवा भारती समिति मुंगेली के आकाश सोनी, सौरभ बाजपेयी, गजेंद्र साहू स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी के संयोजक रामपाल सिंह, अध्यक्ष महावीर सिंह, राहुल कुर्रे, आशीष सोनी, मुकेश पांडेय, गिरीश सुथार, गोखलेश सिंह, श्रेणिक पारख, देवशंकर श्रीवास्तव, राहुल साहू, नागेश साहू, सुनील वाधवानी, रवि साहू, संतोष जांगड़े, नारायण शर्मा सहित सभी सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button