Uncategorized

राज्य स्तरीय स्टेंट लिफ्टिंग दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न

बालोद – राज्य स्तरीय स्टेंट लिफ्टिंग दो दिवसीय प्रतियोगिता गत दिवस 15-16 दिसंबर को बालोद जिला के तत्वावधान में बालोद में आयोजित किया गया था। जिसमें भाग लेने के लिए दल्ली राजहरा बी एस पी जिम के 5 सदस्यों की टीम गई थी । इस प्रतियोगिता में बी एस पी जिम के सभी पांचों खिलाड़ी जिसमें सर्व श्री रणजीत सिंह ठाकुर, अर्जुन चंद्र राय परमेश्वर यादव रणवीर सिंह ने अपने अपने भार समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जिम के उदयमान खिलाड़ी श्री विकास पोटाई ने अपने प्रथम प्रयास में अपने भार समूह में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिम का एवं अपने शहर दल्ली राजहरा का नाम रोशन किया।


खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिम के प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री कृष्णा मूर्त्ति राव जी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री बालमुकुंद सिंह जी,श्री जय साहनी जी (भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा) श्री विरेन्द्र साहू जी श्री दुष्यंत कुमार ताम्रकर जी, श्री मदन माईती जी, श्री प्रियन अन्ना जी, श्री संतोष कुमार, श्री मधुकर सिंह ठाकुर जी, श्री भोला दास मानिकपुरी जी श्री मनोज कुमार साहू जी (छत्तीसगढ़ पुलिस) जुनियर टाम, श्रीअमर राव जी, श्री रवि नारायण राव जी श्री बबन जी एवं जिम के समस्त सम्मानीत सदस्यों ने पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने उद्बबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

Related Articles

Back to top button