खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छग कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन ने दिया 16 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट, CG employees, officers federation reached the collectorate demanding 16 percent dearness allowance

भिलाई/ प्रदेश के कर्मचारियों एवम् पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5 प्रतिशत सहित 11 प्रतिशत कुल 16 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता देय तिथि से स्वीकृत करने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला दुर्ग ने जमकर नारेबाजी करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

फेडरेशन के संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, दुर्ग संभाग संयोजक आनंदमूर्ति झा,जिला संयोजक विजय लहरे एवं प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि फेडरेशन ने 14 सूत्रीय माँग को लेकर दिसंबर 2020 में कलम रख मशाल उठा आंदोलन तीन चरणों में किया गया था। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों को जुलाई 2019 का  5 प्रतिशत  किश्त कुल 17 प्रतिशत  महँगाई भत्ता के स्थान पर केवल 12 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जा रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2020 का 4 प्रतिशत, जुलाई 2020 का 3 प्रतिशत एवं जनवरी 2021 के 4 प्रतिशत कुल लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता के भुगतान का निर्णय लिया है। जोकि 1 जुलाई 2021 से प्रभावशील किया गया है। केंद्र के कर्मचारियों को अब 1 जुलाई

2021 से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को मात्र 12 प्रतिशत मिलेगा।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कर्मचारियों एवम् पेंशनरों को महँगाई भत्ता किश्त के देय तिथि से 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने का माँग मुख्यमंत्री से किया है। यदि महँगाई भत्ता की स्वीकृति सहित 14 सूत्रीय माँग पत्र के मुद्दों पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो अगस्त माह में आगामी चरण का आंदोलन होगा।

ज्ञापन देने के दौरान फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी प्रकाश परिहार, हरि शर्मा, एम.एम.कुरैशी, रियाज अहमद, शंकर वराठे,  जगदेव भारती गोस्वामी, लक्ष्मण यादव, सुनील मेश्राम, मोतीराम खिलाड़ी, रामकिषन साहू, देवेन्द्र बंछोर, डी.एस.भारद्वाज, मनीश तिवारी, कुबेर सिंह, बी.दास गुप्ता, राकेष चंद्र साहू, गंगाप्रसाद तिवारी, प्रमोद यादव, ओ.पी.शाहनी, वीरेन्द्र चंद्राकर, चैन सिंग, शंकरलाल, सत्येन्द्र राजपूत, खिलेष कलिहारी, सी.पी.साहू, नरोत्तम मांडले, मोरध्वज वर्मा, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा चौहान, कुबेर राम देषमुख, राजेन्द्र चंद्राकर, अनिल टेम्भुकर, अषोक दिल्लीवार, नवीन गुप्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button