खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
भिलाई निगम के 5 कर्मचारियों का किया गया स्थानांतरण, Transfer of 5 employees of Bhilai Corporation

भिलाई/ नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने भिलाई निगम में कार्यरत 5 कर्मचारियों को कार्यालयीन व्यवस्था के तहत जोन कार्यालय एवं अन्य विभागों में स्थानांतरित कर पदस्थ किया है! प्रकाश अग्रवाल राजस्व निरीक्षक, राजस्व विभाग तोडफ़ोड़ को जोन क्रमांक दो वैशाली नगर जोन कार्यालय, भूपेश्वर देशमुख सहायक ग्रेड 2 राजस्व विभाग को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर जोन कार्यालय, संध्या कोरडे संपदा विभाग को प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग, बंछोर लाल कोसरे समयपाल/कार्य सहायक ग्रेड 2 संपदा विभाग को जनगणना विभाग तथा दंडीराम यदु पंप सहायक, राजस्व विभाग को वैशाली नगर जोन क्रमांक दो जोन कार्यालय में पदस्थ किया गया