छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर 6 जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी भाजपा : चंदूलाल साहू

भिलाई –  नए मतदाता जो मोदी जी के कारण भाजपा को वोट दिए हैं, हमें उन्हें तत्काल भाजपा का सदस्य बनाना है, जैसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाये हैं वैसे ही लोगों को लाखों की संख्या में अधिक से अधिक सदस्य बनाकर जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए यह बातें प्रदेश भाजपा से प्रभारी के रूप में भिलाई पहुंचे पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कही ! जिला भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 जुलाई को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है, हम सभी को मंडल स्तर पर शक्ति केंद्र स्तर पर बूथ स्तर पर सदस्यता प्रभारी बनाकर वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाते हुए लोगों को सदस्यता दिला कर भाजपा में जोड़ना है श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी  के सबका साथ सबका विकास मंत्र पर हम सभी को साथ लेकर  सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य करना है उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी, कि अंतिम व्यक्ति के चेहरे में मुस्कुराहट दिखाई देना चाहिए इसके लिए हमें समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण करना है, उन्होंने कहा कि हमें सदस्यता अभियान के दौरान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों को सदस्य बनाते हुए पूर्व के सदस्य से 25% अधिक सदस्य बनाने हैं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ी राष्ट्रवादी नेता के रूप में पूरे देश में उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे विश्व के नेता हो गए हैं केंद्र सरकार की योजना हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए भी हम सभी को ज्यादा से ज्यादा नए सदस्य बनाने हैं बैठक को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने भी संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की ज्ञात हो कि प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया l 30 जून को भिलाई पावर हाउस स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में आयोजित इस सदस्यता अभियान की विशेष बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से भिलाई जिला भाजपा के प्रभारी के रूप में पूर्व सांसद वह लोकसभा चुनाव के चुनाव संचालक चंदूलाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित हुए वहीं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सरला कोसरिया विशेष रूप से उपस्थित रही l इसके अलावा जिला भाजपा महामंत्री खिलावन साहू चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले पूर्व महापौर निर्मला यादव सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी वह मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी गण सहित सैकड़ों लोग विशेष रूप से उपस्थित थे

 

Related Articles

Back to top button