Uncategorized
जिस वार्ड ने बनाया अध्यक्ष वही की गलियां है बदहाल नपा अध्यक्ष भगवान दास नही सुन रहे जनता की पुकार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जिस वार्ड ने बनाया अध्यक्ष वही की गलियां है बदहाल नपा अध्यक्ष भगवान दास नही सुन रहे जनता की पुकार
जांजगीर नैला नपा के अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल जिस बाइस नम्बर वार्ड से पार्षद का चुनाव जीतकर पालिक पहुंचे और फिर पालिका से अध्यक्ष बने उनके वार्ड के रहवासी कीचड से भरे हुए राहो पर चलने को मजबूर है पालिका व्दारा पाइप बिछाने के नाम पर खोदे गए गढ्ढो से क्रिश्चन मोहल्ला के रहने वाले लोग खासे परेशान है और आए दिन गली मे गुजरके वक्त फिसलन होने से दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है पालिका अध्यक्ष से इस संबंध मे बात करने पर काम जल्द पूरा होने का आश्वासन ही लोगो को मिल रहा है लेकिन सडक निर्माण का काम शुरू भी नही हो पा रहा है और उल्टा पालिका के खोदे गए गढ्ढो से फिसलन बढ गया है जिसमे लोग गिर रहे है व चोटील हो रहे है