18 नग प्लास्टिक बोरीयों में 07 क्विंटल 27 किलो 165 ग्राम गांजे की हो रही थी तस्करी
कोण्डागांव। एशियन पेन्ट्स के ड्रम व कार्टुन से भरे 12 चक्का ट्रक में 18 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे छिपाकर ले जा रहे 07 क्विंटल 27 किलो 165 ग्राम गांजा सहित ट्रक और एक आरोपित को गिरफ्तार करने की जानकारी कोण्डागांव पुलिस से बुधवार को प्राप्त हुई है। बरामद गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य 01 करोड़ 09 लाख 07 हजार 475 रूपये बताया जा रहा है।
मामलें में थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर टाटा कंपनी का ट्रक क्रमांक यूपी 57 टी 3251 में एशियन पेन्ट के ड्रम व कार्टुन के बीच अवैध रूप से गांजा छुपाकर विशाखापटनम से रायपुर कि ओर ले जाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोण्डागांव से लगे हुए ग्राम चिखलपुटी में पीआरए कंपनी के सामने में नाकेबंदी कर उक्त ट्रक को रोककर चेक करने पर ट्रक में एशियन पेन्ट के डब्बे के बीच 18 नग बोरीयों में प्लास्टिक सेलो टेप से लपेटा हुआ कुल 07 क्विंटल 27 किलो 165 ग्राम गांजा ट्रक से बरामद किया गया। आरोपी ट्रक चालक ने अपना नाम बनुनन्द यादव पिता असरफी यादव उम्र 36 वर्ष निवासी बॉसगांव कामिल टोला कुशीनगर थाना बिसनपुरा जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश का बताया। बरामद गांजा के संबंध मे पूछताछ करने पर एशियन पेन्ट के डब्बो के बीच छुपाकर गांजा तस्करी कर उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। उक्त ट्रक से बरामद कुल गांजा की अनुमानित कीमत 01 करोड़ 09 लाख 07 हजार 475 रूपये आंकी जा रही है मौके से बरामद गांजा समेत ट्रक जप्त कर आरोपित ट्रक चालक को विधिवत गिरफ्तार कर बुधवार 21 जुलाई को न्यायीक रिमांड पर भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर सहित उप निरीक्षक आनंद सोनी, कैलाश केशरवानी, सउनि लोकेश्वर नाग, प्रआर नरेन्द्र देहरी, आरक्षक फरसुराम वैद्य, रमेश मरकाम, अशोक मरकाम, लोकेश सोरी का विशेष योगदान रहा।