केन्द्रीय उपभोक्ता मंत्री गोयल ने की दलहन पर स्टॉक लिमिट में वृद्धि Union Consumer Minister Goyal increased the stock limit on pulses
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग/ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, मीडिय़ा प्रभारी संजय चौंबे, एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा,रवि केवलतानी,अमर कोटवानी, आशीष निमजे, सुशील बाकलीवाल, सुधीर खंडेलवाल, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) हमारे केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को तत्काल कार्रवाई करने और दालों की स्टॉक सीमा को 200 मिलियन टन से 500 मिलियन टन तक बढ़ाने के लिए गहरा आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनका ये त्वरित निर्णय देश के लाखों दाल विक्रेताओं को होने वाली दिक्कतों से बचा लिया है।
ज्ञातव्य हो कि कैट ने कल गोयल से केवल एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनुरोध किया था कि देश के दाल व्यापारियों को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की 2 जुलाई की अधिसूचना के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके तहत दालों की स्टॉक सीमा को थोक विक्रताओं के लिए 200 मिलियन टन कर दिया गया था और खुदरा विक्रेताओं के लिए 5 टन । पारवानी एवं दोशी ने वीडियो कांफ्रेंस में कैट ने इस मामले को गोयल के समक्ष रखा था और इस अधिसूचना को वापस लेने का अनुरोध किया था, और कुछ ही घंटों में गोयल ने यह त्वरित निर्णय लिया है जिससे लाखों दाल व्यापारियों को राहत मिलेगी। देश भर के दाल व्यापारी संघ पीयूष गोयल के साथ पूरी तरह से खड़े हैं, और आशा करते हैं कि गोयल दाल उद्योग के जुड़ी अन्य मुद्दों पर भी जल्द संज्ञान लेंगे ।