Uncategorized

*प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा वितरण किया गया*

*बेमेतरा/बेरला* :- नगर पंचायत बेरला में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत गरीब परिवारों को मिला उनके सपनों का घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नए मकानों क़ी स्वीकृति की जानकारी मिलते ही सभी हितग्राहियों के चहरे में खुशीयाँ देखते बन रही है | ज्ञात हो क़ी क्षेत्र में आज भी कई ऐसे परिवार हैं जिनके घरों क़ी छत से बारिश होते ही पानी टपकती रहती है जिसके चलते बरसात में अन्य कई प्रकार क़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है |
*नेता प्रतिपक्ष श्री मानक चतुर्वेदी* ने कहा कि गरीबों का सपना साकार करने वाली वर्तमान सरकार हितग्राहियों को मुलभुत सुविधा के साथ ही बिजली, पानी भी दिया जा रहा है! साथ ही चतुर्वेदी जी ने इस सराहनीय कार्य हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार जताया |
*पार्षद शिवझड़ी सिन्हा* ने मोदी जी के द्वारा सर्व सुविधायुक्त आवास देकर हितग्राहियों के जीवन को बेहतर बनाने व सामाजिक, आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने का एक प्रयास किया है जिसके लिए मोदी जी का आभार |
*हीतग्राही बिसेसर बिशालिक* मैंने अपने सपने में भी स्वयं के पक्के मकान की कल्पना नहीं क़ी थी! किन्तु अब हम पक्के मकान में सपरिवार निवास करेंगेइस हेतु मोदी सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करते है | सभी हितग्राहियों ने अपनी – अपनी बातों को रखा और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताया है | जिसमें उपस्थित नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी जी, पार्षद शिवझड़ी सिन्हा, रेवती साहू जी, दाऊलाल कुर्रे जी, कविता जैन जी, लक्ष्मी लता वर्मा जी pmay सर्वेयर विवेक तिवारी हितग्राही, फुल्सिंग, बसंती, रीना, अशोक, राजाराम, बबला, पार्वती, कुंती,बल्लू, परदेशी, केवल, रमेश, भूपेंद्र, सुआंजना, संतोष, नरेंद्र, दसरथ, भेखरम, केदार, नारद, सुरेखा, कमलेश, बिसलिक, आदि कई परिवारों। को भवन अनुज्ञा पत्र वितरण किया गया ।

Related Articles

Back to top button