कोविड संक्रमण के नियंत्रण की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश Instructions given to officers regarding preparation for control of Kovid infection
कोविड संक्रमण के नियंत्रण की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश ,
जांजगीर-चांपा, 20 जुलाई, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य और संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमितों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को गंभीरता से हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। लेकिन इसकी दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नही हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित पाये जाने पर वहां कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी करवाकर कोविड जांच की संख्या भी बढ़ाएं। जिले के लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन कोविड जांच पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी कोविड अस्पतालों को तत्काल चालू रखने की स्थित में रखें। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, वेन्टिलेटर आदि चालू स्थिति में रहें। वेक्सीन की उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जाए। आगामी दिनों के लिए वेक्सीन की जरूरत के संबंध में राज्य स्तर को अवगत कराते रहें।
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. एस.आर.बंजारे से कहा कि आरटीपीसीआर लेब का कार्य शीघ्र पूरा करवायें। इसके लिए उन्होंने मानव संसाधन की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाने कहा । कलेक्टर ने कहा कि जिन पदों पर योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नही है। उसकी पूर्ति के लिए राज्य स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सक्ती एसडीम सुश्री रैन जमील सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।