छत्तीसगढ़

कवर्धा तहसील के ग्राम सूखाताल में हटाया गया अवैध अतिक्रमण Illegal encroachment removed in village Sukhatal of Kawardha Tehsil

कवर्धा तहसील के ग्राम सूखाताल में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

कवर्धा, 20 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कबीरधाम जिले में अतिक्रमण को हटवाकर अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार कवर्धा तहसील के अंतर्गत ग्राम सूखाताल में अतिक्रमण कर्ता जेठूराम साहू, सुखचैन साहू एवं अन्य लोगों के द्वारा कॉलम डालकर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसे 19 जुलाई को ग्राम पंचायत से नोटिस प्राप्त होने पर रातो-रात भगवान शनिदेव की मूर्ति रख दी गई। जिसे कवर्धा तहसीलदार श्री मनीष वर्मा की उपस्थिति में सह सम्मान पूजा-पाठ कर ग्राम के देवस्थल में रखने के लिए कोटवार के सुपुर्द किया गया और कॉलम के अतिक्रमण को पंचायत द्वारा हटाया गया। कार्यवाही के दौरान सरपंच, पटवारी, कोटवार, पंचगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button