छत्तीसगढ़

कोरोना की तीसरी लहर न आंये अभाविप बेमेतरा ने चलाये “जतन”अभियान

 

 

वर्तमान परिस्थिति कोरोना की दूसरी लहर के पश्चात सामान्य दिखाई पढ़ रहा है परंतु पिछले स्थिति कोरोना के प्रथम लहर के पश्चात स्थितियां सामान्य दिखाई पड़ ही रही थी की अचानक से भयावह स्थिति प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपना कहर बरपाया! जिससे ना जाने कितने मासूम जिंदगियां व उनके परिवार उजड़ गए अतः इस स्थिति को काबू में करने के लिए अनेक संगठनों नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन इन सभी ने मिलकर परिस्थितियों को काबू में करने के लिए आगे आए व फ्रंट फुट में काम किया !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना के दूसरी लहर के साथ अपना प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा कार्य किए जिसमें रक्तदान, प्लाज्मा डोनेट ,ऑक्सीजन सिलेंडर ,बेड व्यवस्था, फूड पैकेट वितरण आदि के साथ कई सेवा कार्य किए इसी बीच वर्तमान समय में वैज्ञानिकों के दावा के अनुसार तृतीय लहर आने की पूरी संभावना है अतः तृतीय लहर को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में 10 दिनों का अभियान लेकर तृतीय लहर को रोकने का अथक प्रयास कर रहे हैं जिस अभियान का विशेष नाम चलो करथन अपन माटी, अपन देश ,अपन गांव के “जतन” के तहत अभाविप के कार्यकर्ता गांव ,हर मोहल्ला, गली में जाकर लोगों को जागरूक कर तीसरी लहर की संभावनाओं को कम करने रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बेमेतरा के कार्यकर्ताओं ने लगातार जिले के सभी इकाइयो में अलग-अलग जगहों पर जाकर करोना की संभावित लहर से बचने का प्रयास कर रहे हैं

अभाविप बेमेतरा जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा ने बताया कि “जतन” अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद 10 से 20 जुलाई तक करोना संभावित तृतीय हर से बचने के लिए लगातार जागरूक कर प्रयास कर रहे हैं जिसके अंतर्गत बच्चों को विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता का अभियान, मास्क वितरण, व आने वाले परिस्थितियों के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिसके तहत आज हमने बेमेतरा के ग्राम भंसूली में अभियान चलाया जिसमे

अभाविप जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा, नगर सह मंत्री मुस्कान कोठारी, महाविद्यालय सहप्रमुख पुण्यांश श्रीवास्तव , धात्री साहू व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

Related Articles

Back to top button