*पिता की मौत से आहत बाबाघठोली के गुमशुदा नवयुवक ने पेड़ पर लटककर की आत्महत्या, घटना सिटी कोतवाली बेमेतरा थाना क्षेत्र का*

*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय स्थित सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाबाघठोली के गुमशुदा नवयुवक की शिवनाथ नदी के किनारे खेत की एक पेड़ में लटकती लाश मिली है। जिसे ग्रामीणों ने सुबह एक युवक फांसी पर लटके हालत पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक मृतक का पहचान श्रवण गोड़ ग्राम पाली जिला बिलासपुर निवासी के तौर पर किया गया है।फिलहाल प्रकरण में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाबा घठोली में शिवनाथ नदी के किनारे खेत के पास एक पेड़ में सुबह फांसी पर लटके हालत में एक युवक का शव देखा गया। ततपश्चात ग्रामीणों ने कोटवार को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद घटनास्थल पर शंकर यादव के खेत के पास फांसी लगाना पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। जहां पर शव को मरच्यूरी में रखा गया था। सूचना पाकर मृतक के परिजन कुमार गोड़ व कार्तिक गोड़ जिला अस्पताल पहुंचे।इस सम्बंध में जांच अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया परिजनों के द्वारा मृतक की पहचान कर नाम श्रवण गोड़ (40) के तौर पर किया और पुलिस को बताया कि मृतक बीते 16 जुलाई से घर से निकाला था, जिसकी पतासाजी वे लगातार करते आ रहे हैं। इसी दौरान 17 तारीख को ग्राम तुलसी व दामाखेड़ा पहुंचे थे। रविवार को बाबा मोहतरा पहुंचे थे। जहां पर ग्राम बाबा घठोली में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली फिर जिला अस्पताल पहुंचे तो मृतक उसका भाई श्रवण निकला।इस सम्बंध में मृतक से जुड़े लोगों ने बताया कि मृतक के पिता का इसी माह निधन हो गया था। जिसके बाद वो परेशान और विक्षिप्त की तरह रहने लगा था और दो दिन पूर्व घर से निकला था।फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कर परिजन को सौंपकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है।जिसमे जांच के बाद आत्महत्या के कारण का पता चल पाएगा।