कल सर्व आदिवासी समाज अपनी मांगों को लेकर करेंगे करेंगे धरना प्रदर्शन, Tomorrow all the tribal societies will protest against their demands
गुण्डरदेही। सर्व आदिवासी समाज गुण्डरदेही के अध्यक्ष थानसिंह मंडावी ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले ब्लॉक मुख्यालय गुण्डरदेही में आदिवासी समाज अपनी मांगों को लेकर 19 जुलाई से अनावरत धरना देंगे।आदिवासी समाज अपना संवैधानिक अधिकार/मांग एवं स्थानीय मांगो को लेकर सर्व आदिवासी समाज के कंवर, हल्बा, गोंड, पारधी, कंडरा समाज के लोग उपस्थित होकर हर रोज कम से कम दस गांवों के लोग धरना स्थल पहुंच कर अपनी हक,अधिकार एवम् स्थानीय मांगो को लेकर एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे। ब्लॉक में कोविड _19 के प्रभाव अनुसार निर्देशो एवम् सुरक्षा का पालन करते हुए धरना स्थल पर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक सामाजिक जन बैठकर चर्चा करेंगे।उसके बाद आदिवासी समाज अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति,राज्यपाल,मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं कलेक्टर के नाम से अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार को ज्ञापन की कापी शौपेगे।