चौक-चौराहों पर मास्क पहनने आयुक्त ने किया प्रेरित, The commissioner inspired to wear masks at intersections
भिलाई3। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी निवासियों को आगाह किया है कि जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। बड़ी संख्या में होटलों, पान ठेला, चौक-चौराहों में बेखौफ लोग मास्क लगाना भूल गये थे। यही कारण है कि एकाएक कोविड.19 के मरीजों में फिर से एकाएक बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे जिले में हड़कम्प सा मच गया है। निगम आयुक्त कीर्तीमान सिंह राठौर ने सभी से अपील किया है कि सार्वजनिक स्थल में जाने से बचे बहुत ही जरूरी हो तभी मास्क लगाकर घर से निकले और सेनेटाईजऱ का उपयोग लगातार करते रहे। बगैर मास्क पहने घर से बाहर न निकले। कोरोना काल के प्रथम एवं द्वितीय लहर से हम सब लड़ चुके हैं और ऐसी नौबत न आवे कि हमें तीसरी लहर से लडऩा पड़े। अपने आप में जागरूकता लावे, औरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। निगम द्वारा अपने स्तर पर पूरी कोशिश बरत रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण सभी बचे रहें। लेकिन आप सभी की जागरूक होना जयादा आवश्यक है। निगम द्वारा सार्वजनिक स्थल चौक-चौराहों पर मास्क पहनने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे हैं।