खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लायंस पिनेकल के साथी से स्वरोजगार के लिए युवाओं को कौशल निखारने सहारा मिलेगा, The partner of Lions Pinnacle will help the youth to hone their skills for self-employment.

विभिन्न कौशल में प्रशिक्षण लेने इच्छुक युवाओं का आधा शुल्क देगा क्लब
भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक नई स्थाई परियोजना साथी की शुरूआत की है। इस परियोजना के तहत क्लब ने युवाओं के जीवन यापन को ध्यान में रखते हुए उनके कौशल के विकास को केंद्रित किया है। इस प्रोजेक्ट में भी जरूरतमंद युवक-युवती अपना हुनर निखारना चाहते हैं, या अपने हुनर को और बेहतर करने किसी संस्थान में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो उन्हें लायंस क्लब भिलाई पिनेकल के द्वारा आधी राशि प्रदान की जाएगी वहीं शेष व्यय युवा को खुद करना होगा। इस नई परियोजना के उद्घाटन अवसर पर लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट  गवर्नर  मीता  अग्रवाल  ने  जूम  एप पर  इसे लांच  किया।  उनके  साथ  रीजन  चेयरपर्सन  रूचि सक्सेना,  जोन चेयरपर्सन  सरिता राठौर, चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी, प्रेसीडेंट रेबेका बेदी, सेक्रेट्री उर्मिला ताओरी, कोषाध्यक्ष निधि कुमार, पूर्व अध्यक्ष और लायंस क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ड्राइविंग सीखने के इच्छुक एक जरूरतमंद युवा को ड्राइविंग स्कूल में दाखिला दिलवाया गया एवं प्रशिक्षण शुल्क की आधी राशि 3500 रूपए का चेक दिया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत कोई भी युवक-युवती अपना कौशल विकास करना चाहें तो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर, ड्राइविंग, ब्यूटी पार्लर, पाक कला और नेटवर्किंग बिजनेस में प्रशिक्षण लेने लायंस क्लब पिनेकल के मॉडल टाउन स्ट्रीट-1 शीतला मंदिर के पास संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button