खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रभारी मंत्री अकबर से वोरा ने की जनसमस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग

दुर्ग – जिले के नए प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की पहली समीक्षा बैठक के दौरान विधायक वोरा ने शहर की मूलभूत समस्याओं एवं जनहित की मांगों को रखा। उन्होंने पूरी मुखरता से जनहित के सभी मुद्दों पर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समेत 4 मंत्रियों का गृह जिला होने के बाद दुर्ग के विकास को लेकर जनता आशान्वित है और प्रभारी मंत्री होने के नाते आपसे अपेक्षाएं अधिक है। श्री वोरा ने जन समस्या गिनाते हुए कहा कि अमृत मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन शिफ्टिंग एवं वाटर मीटर लगाने के लिए आम लोगों से शासन के निर्देश के बिना ही चार्ज वसूला जा रहा है उसे तत्काल बंद कर वसूले गए पैसे वापस कराया जाए। जनता पर पड़ रहे अतिरिक्त आर्थिक बोझ का विषय उठाते हुए उन्होंने यूजर चार्ज को समाप्त करने एवं संपत्ति कर में हुई वृद्धि को वापस लेने का भी आग्रह किया। दुर्ग के मालधक्का को बंद किए जाने को अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ 2 हजार परिवारों के सामने रोज़ी रोटी का संकट आ गया है वहीं दूसरी तरफ चावल का उठाव नहीं होने के कारण कस्टम मिलिंग भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा वाय शेप ओवरब्रिज में दोनों ओर रेलिंग की आवश्यकता, आर.टी.ओ कार्यालय अन्यत्र शिफ्ट करने, अस्पताल के जर्जर पानी टंकी का संधारण, अमृत मिशन से खोदी गई सड़को का अतिशीघ्र रेस्टोरेशन एवं पानी टंकियों के निर्माण की धीमी गति से भी प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया। जिस पर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए तत्काल सभी मामलों में कार्यवाही को त्वरित रूप से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button