छत्तीसगढ़

इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट 326 का शपथ ग्रहण समारोह

बिलासपुर 17 जुलाई शनिवार सायं 4:00 बजे इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर, डिस्ट्रिक्ट 326 का शपथ ग्रहण समारोह covid-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए होटल ग्रैंड अंबा में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता रामशरण यादव जी थी जिनकी उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय थीम पिंक फर्स्ट को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों एवम् अतिथि का स्वागत तुलसी व एलोवेरा के पौधे तथा मास्क वितरण के साथ नई कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा किया गया। पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आसमां नासिर खान ने वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती निशा क्षत्रीय को कॉलर पहना कर इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर का कार्यभार सौंपा, नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्षा निशा क्षत्रीय उपाध्यक्ष गुंजन अग्रवाल, सचिव ज्योति सक्सेना, कोषाध्यक्ष संगीता बनाफर, आईएसओ श्रावनी चक्रवर्ती, एडिटर भूमिका डोडेजा व सीसीसी जयश्री भट्टाचार्य सह सचिव मंजू ढंढारिया ,क्लब कॉरेस्पॉन्डेंस लीना सिंह ,डायरेक्टर अनुभूति मरहास एवं सरिता अग्रवाल बनी। इस सत्र में नए सदस्य संध्या साहू का पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रजूं जोवनपुत्रा व जयश्री भट्टाचार्य द्वारा पिन लगाकर इंडक्ट किया गया, डायरेक्टर सरिता अग्रवाल ने उद्बोधन का कार्य अति सुंदर ढंग से करते हुए कार्यक्रम को नया मोड़ दिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्य जोश के साथ उपस्थित रहे, तकनीकी सलाहकार प्रीति अग्रवाल व ग्लोरिया पिल्ले जी थीं, कार्यक्रम में प्रमिला गुप्ता, मोनालिसा पाठक, परवीन आलम, शोभा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, स्नेहा अग्रवाल उषा भांगे, सुदीक्षा जी, रश्मि जायसवाल राखी शर्मा, पलक एवम् अन्य सदस्य उपस्थित थे। सुनीता चावला, रूबी छावड़ा,एवं जयश्री साहू ने पुनः क्लब ज्वाइन किया ,नए जोश के साथ,सचिव ज्योति सक्सेना ने आगामी साल में होने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी दी कि किस तरह हम सब साल भर प्रोजेक्ट करँगे एवं जरूरत मंद लोगो की किस तरह मदद करँगे आज के इस सफल कार्यक्रम में अन्य सदस्यों ने भी सहभागिता निभाई। इनरव्हील क्लब के द्वारा सभी सदस्यों को इनरव्हील क्लब के प्रमोशन करने के लिए क्लब का लोगो प्रिंट करवा कर स्टीकर के रूप में प्रदान किया गया ताकि वे कार में और ऑटो में लगाकर इनरव्हील का प्रमोशन करें । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विनीता रामशरण यादव ने इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर की तारीफ करते हुए कहा कि किस प्रकार इनरव्हील क्लब ने कोविड-19 जब पीक में था तब इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंद लोगों की सहायता भोजन,राशन, मास्क,दवाइयों के द्वारा किया एवं पशुओं के लिये चारा की व्यवस्था की,साथ ही गोकाष्ठ की व्यवस्था भी की । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन गुंजन अग्रवाल के द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button