दुर्ग ! निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के 10 स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानपाठकों को आदेश पत्र जारी कर कहा है कि वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति प्रभावित लोगों को सुरक्षा एवं आवास व्यवस्था प्रदान करने हेतु आपके शाला भवन में ठहरने की व्यवस्था की जानी है । अतः उक्त शाला भवन में प्रतिदिन अवकाश के दिन भी एक भृत्य / चैकीदार को चाबी सहित वर्षाऋतु समाप्ति तक उपस्थित रहने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान जल भराव क्षेत्रों में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण मिट्टी के घर व नाला का पानी घरों में भरने की शिकायत समस्या होती है । इसे देखते हुये आयुक्त श्री अग्रहरि द्वारा पूर्व वर्षो की भांति निगम क्षेत्र के 10 स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानपाठकों को आदेश पत्र भेजा गया है । इसमें महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग, झाड़ूराम देवांगन शा.बहु.उ.मा.शाला दुर्ग, तुलाराम आर्य कन्या उच्च.मा.शाला दुर्ग, विश्वदीप उच्च. मा.शाला दुर्ग, चंद्रशेखर आजाद उ.मा.शाला पंचशील नगर दुर्ग, तिलक कन्या/ मा.शाला दुर्ग, प्राथमिक/माध्यमिक शाला सिकोला भाठा दुर्ग, सरदार वल्लभ भाई पटेल मा.शाला दुर्ग, नरेरा कन्या प्राथ.शाला दुर्ग, शहीद भगत सिंह उच्च मा.शाला तितुरडीह दुर्ग शामिल है। इन स्कूल के कमरों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को ठहराया जाएगा। उनके इन भवनों में प्रभावितों के लिए भोजन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैठक व्यवस्था और पीने का पानी की सुविधा रखी जाएगी।
नगर पालिक निगम दुर्ग डिपो कार्यालय भवन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका फोन नं. 0788-2322148 है। इस संबंध में जिला कलेक्टर महोदय को भी इस व्यवस्था व तैयारी से अवगत कराया गया है । उनके साथ अपर कलेक्टर दुर्ग, अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग, तथा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को भी व्यवस्था के लिए पत्र भेजा गया है ।