सरपंच पति ने दूर के रिश्तेदार के हाथ काट दिए. The sarpanch husband cut off the hands of a distant relative.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210718-WA0000.jpg)
होशंगाबाद. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां आपसी रंजिश में सरपंच पति ने अपने ही दूर के रिश्तेदार के हाथ कलाइयों से काट दिए. आरोपी ने उससे अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की हालत देख पुलिस भी चौंक गई थी. पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घटना के होशंगाबाद के चौराहेट गांव की है. आरोपी सरपंच पति भगवान सिंह और पीड़ित सोमेश गुर्जर आपस में दूर के रिश्तेदार हैं. दोनों शुक्रवार को मूंग बेचने इटारसी गए थे. वहां इनकी आपस में न जाने क्या बात हुई और खरीदी केंद्र पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. उस वक्त सोमेश ने भगवान की कॉलर पकड़ ली थी. मामला इतना बढ़ रहा था कि गांव के लोगों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा
तड़पता छोड़ भाग गए आरोपी
इस घटना के बाद भगवान सिंह को बेइज्जती महसूस हुई और वो घर आ गया. घर आते ही उसने पिता और भाइयों को इसकी जानकारी दी. बताया जाता है कि शाम 7:30 बजे जब सोमेश घर लौट रहा था, तो उसे घर से एक किमी पहले ही भगवान सिंह, उसके पिता व्यंकट चौधरी, भाई केशव, चचेरे भाई मकरन सहित अन्य ने घेर लिया. सभी आरोपी सोमेश पर टूट पड़े. उस पर डंडों से वार करना शुरू कर दिया.
पुलिस के सामने बयान दिलाने पर अड़े परिजन
इस बीच भगवान सिंह और उसके पिता ने धारदार बका निकाला और सोमेश के दोनों हाथ कलाइयों से काट दिए. वे उसे वहीं तड़पता छोड़ भाग गई. इधर, सोमेश की चीख सुनकर आसपास खड़े लोग आए और परिजनों को जानकारी दी. परिजन उसे उसी तड़पती हालत में अस्पताल न ले जाकर थाने ले गए. उसकी हालत देखकर पुलिसवाले चौंक गए. परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए और उसके बयान दर्ज कराने पर अड़ गए. पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझाया और रात 11 बजे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
होता रहता था विवाद
पुलिस के मुताबिक पीड़ित सोमेश गांव की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाता रहता है. इस बात को लेकर वह पहले ही सरपंच पति भगवान के निशाने पर था. दोनों के बीच इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता था. बताया जाता है कि तीन दिन पहले भी भगवान ने उसकी कॉलर पकड़ ली थी. उस वक्त भी गांववालों ने ही मामला शांत कराया गया था.