Uncategorized

दुर्गा चौक के पास जर्जर सड़कों से जगह जगह गड्ढे आम लोग और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गए

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पेंड्रा- नगर के सबसे व्यस्ततम दुर्गा चौक के पास जर्जर सड़कों से जगह जगह गड्ढे आम लोग और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की गई है परंतु मरम्मत नहीं की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पेंड्रा दुर्गा चौक से अमरपुर रोड में पेंड्रा बस्ती जाने वाली सड़क और दुर्गा चौक बस स्टैंड के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से छोटे वाहन चालक और चौराहे के आसपास के सभी दुकानदार परेशान हैं। इसी कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है परंतु इस दिशा में न तो नगर पंचायत के अधिकारी ने कभी ध्यान दिया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया। परिणाम स्वरूप सूखे के समय मे आसपास की सभी दुकानदार धूल से परेशान रहते थे बीते दिन हुई बारिश से गड्ढे में पानी भर जाने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं इसके डर बना रहता है मगर इन सब के बावजूद आज तक न तो जनप्रतिनिधियों ने इसे ठीक करने की मांग की ओर ना ही दोनों विभाग के अधिकारियों ने कोई दिलचस्पी दिखाई। इसका खामियाजा पैदल चलने वाले और आसपास के दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button