देश दुनिया

आसमान में लोगों को हैरान कर देने वाला मंजर

अक्सर प्रकृति हमें हैरान कर देती है और कुछ ऐसे नजारे देखाती है जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ बीते हफ्ते जियोर्जिया (Georgia) में हुआ. जहां आसमान में कुछ ऐसा दिखाई दिया, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

जिनमें बादलों का अजीबोगरीब पैटर्न (Weird pattern of clouds) देखने को मिल रहा है. एक बार को तो शायद आप  वाकई में वहां के लोगों ने हकीकत में देखा या वीएफएक्स यानि विजुअल इफेक्ट्स (Visual Effects) का कमाल है.

डिस्कवर अर्थ के इंस्टाग्राम अकाउंट (Discover Earth Instagram Account) पर पोस्ट किया गया है, जिसमें बादल लंबी शेल्फ या बार (Shelf or Bar like) की तरह दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आसमान में देखे जाने वाले बादलों के इस पैटर्न को शेल्फ या रोल पैटर्न (Shelf or roll pattern of clouds) कहा जाता है, जो कि एक तरह का आर्कस क्लाउड पैटर्न (Arcus cloud pattern) ही है. जानकारी के लिए बता दें कि एक शेल्फ क्लाउड एक लो, होरिजोंटल और वेज के आकार का आर्कस क्लाउड (Low, horizontal and a wedge shaped arcus cloud) है. यह पेरेंट क्लाउड के आधार से जुड़ा होता है, जो कि आमतौर पर क्यूम्यलोनिम्बस (Cumulonimbus cloud) होता है,

Related Articles

Back to top button