छत्तीसगढ़

जेवडन खुर्द में पंचायत भवन का भूमिपूजन Bhoomipujan of Panchayat Bhawan in Jewdan Khurd

जेवडन खुर्द में पंचायत भवन का भूमिपूजन

बरबसपुर। ग्राम पंचायत जेवडन खुर्द में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा के अंतर्गत पंचायती राज की पहला सदन पंचायत भवन का भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच अनिल काठले एवं पंच बलदाऊ चंद्रवंशी एवं उपसरपंच अशोक चंद्रवंशी और ग्राम की नागरिक के द्वारा भूमिपूजन ग्राम पंचायत भवन नवनिर्माण का भूमि पूजन किया गया । इस कड़ी में श्रीफल तोड़ कर पूजा पाठ की गई अनिल काठले ने बताया कि पंचायत भवन नव निर्माण के लिए स्वीकृति राशि 14 लाख 52 हजार की हुई है।

ग्राम पंचायत जेवडधन खुर्द में 10 वर्षों से पंचायत भवन का अभाव था। पंचायत भवन नहीं होने के कारण ग्रामीणों के घर के बरामदे, परछी पर मीटिंग होती थी या स्कूलों में अब पंचायती राज का पहला सदन पंचायत भवन की नव

भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन करते सरपंच पंच व नागरिक

निर्माण के लिए स्वीकृति हो चुका है जिस का भूमिपूजन किया गया। जोर-शोर से नव निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम में रामप्रसाद शर्मा सचिव, टोमन चंद्रवंशी रोजगार

सहायक, पंच दुर्गा प्रसाद गेंडे, मोहित चंद्रवंशी, देवदास मानिकपुरी, अशोक चंद्रवंशी उप सरपंच, मोहन काठले पंच, श्याम चंद्रवंशी एवं ग्राम के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button