रेल फिनिशिंग में फ्रामाग रेल प्रोसेसिंग मशीन का हुआ संधारण, Maintenance of Framag Rail Processing Machine in Rail Finishing
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के रेल फिनिशिंग में तीन फ्रामाग कार्बइड कटिंग मशीन है जो 26 मीटर रेल प्रोसेसिंग में फ्रंट एंड कटिंग का कार्य करके बी.ई.आर.एफ. जैसे रिजेक्शन को कम करके उत्पादकता बढ़ाती है। दो फ्रामाग मशीन सीमेंस कामन डी सी माडयूल और प्रमुख मोटर माडयूल में खराबी आने से बंद हो गयी थी। कामन डी सी माडयूल उपलब्ध था। सीमेंस मेन मोटर माडयूल की जगह यस्कावा जनरल परपस हाई टॉर्क ड्राएव का उपयोग और सॉफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन करके दोनों फ्रामाग मशीन को आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया।
प्रणाली की महत्ता को ध्यान में रखते हुए विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक आरएसएम, आरटीएस-आरपीडीबी एम एम गद्रे, महाप्रबंधक रेलमिल विद्युत समीर सिंह, महाप्रबंधक विद्युत एस एम सोरते महाप्रबंधक विद्युत प्रशांत लाखे के मार्गदर्शन मे प्रणाली को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्य को निष्पादित करने हेतु महाप्रबंधक विद्युत प्रशांत लाखे, महाप्रबंधक विद्युत-योजना एच आर मेघवाल एवं उपमहाप्रबंधक आर के पवार विद्युत की अगुवाई में प्रबंधक अवनीष मिश्रा एवं एन नटेशन के द्वारा कार्य को पूर्ण किया गया।
फ्रामाग मषीनों के पुन: आरम्भ किये जाने के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक आरएसएम आरटीएस आरपीडीबी, एम एम गद्रे ,मुख्य-महाप्रबंधक इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेंशन असित साहा, महाप्रबंधक रेलमिल यांत्रिक एस के छत्री एवं महाप्रबंधक रेलमिल विद्युत समीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, एस चट्टौपाध्याय, महाप्रबंधक के एन मलिक, महाप्रबंधक एस बी मंडल, महाप्रबंधक डी सिन्हा, महाप्रबंधक बी जन्पंगी, उपमहाप्रबंधक आर के पवार, बी के गौर, अवनीष मिश्रा, एन नाटेषन, सुधाकर, आर के पटेल, दीपक बेनर्जी एवं बी बोस भी उपस्थित थे।