दोबार भुगतान मामले में लेखापाल निलंबित
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तखतपुर- नगर पालिका तखतपुर में एक काम का दोबार भुगतान के मामले में सीएमओ प्रहलाद पांडेय ने लेखापाल भीष्म बैरागी को गुरुवार को निलंबित कर दिया है।
ज्ञात हो कि नगर पालिका तखतपुर में एक नाली निर्माण के लिए दो बार भुगतान किए जाने पर नगर पालिका की लेखापाल भीष्म बैरागी व विभाग के प्रभारी लिपिक योगेश प्रधान सहित ठेकेदार को नोटिस जारी हुआ था। इसके बाद जहां ठेकेदार ने दोबार भुगतान की राशि नगर पालिका के खाते में जमा करा दिया तो वहीं लेखापाल एवं लिपिक ने भी अपने अपने अपना पक्ष लिखित में सीएमओ के सामने रखे। इसके बाद बुधवार को नगर पालिका तखतपुर के लेखापाल भीष्म बैरागी का जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण सीएमओ प्रहलाद पांडेय ने गुरुवार को निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।
एक ही निर्माण कार्य में दोबार भुगतान करने के मामले में लेखापाल भीष्म बैरागी का जवाब संतोषप्रद नहीं था। इसके चलते उन्हें निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
– प्रहलाद पांडेय, सीएमओ तखतपुर
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117