खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्मनई दिल्ली

तबरेज अंसारी की मोबलीचिंग पर मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

दुर्ग – झारखंड प्रदेश के शरयाकेला जिले में तबरेज अंसारी की मोबलीचिंग के दौरान मारपीट व जय श्रीराम के नारे लगवाकर उसे प्रताड़ित करते हुए छोड़कर भागना तथा स्थानीय पुलिस की अनदेखी के कारण मृत्यु होने पर दुर्ग मुस्लिम समाज के द्वारा जुमे की नमाज के पश्चात एल जुलुस की शक्ल में जिला कलेक्टर के सामने काफी देर तक लोगो का आक्रोश रहा इस समय मुस्लिम समाज का एक ही नारा था की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये साथ ही देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मोबलीचिंग को लेकर सख्त से सख्त कानून बनाने की सुप्रीमकोर्ट के आदेश का पालन किया जाए और देश के समस्त जिलों में इस तरह की घटना पर त्वरित कार्यवाही की जाए, क्योकि सुप्रीमकोर्ट का स्पष्ट आदेश है की जहा पर भी इस तरह की घटना हो राज्य सरकार त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दी जाये, इसके अलावा स्थानीय न्यायलय स्वतः संज्ञान में लेकर फास्टट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई करे और दोषियों को जल्द से जल्द दण्डित करने की अपील दुर्ग मुस्लिम समाज ने की है ! इस जुलुस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज, बुध्धिजीवी वर्ग एवं अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए !

Related Articles

Back to top button