पुलिस प्रशासन की तानाशाही बर्दास्त नहीं , Dictatorship of police administration is not tolerated
विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल ने मैहर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया की मैहर मे बजरंगदल के कार्यकर्ताओ को पिछले कुछ समय से जानबूझकर कर टारगेट किया जा रहा है मैहर थाने मे पदस्त कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी पुरानी रंजिस के चलते फर्जी मुकदमे लगातार लगाये जा रहे है! और दंगे के आरोपियों को मैहर थाने मे फर्जी पत्रकारिता के दम पर सम्मान और संरक्षण दिया जाता है! जिस प्रकार से प्रशासन ने मैहर मे तमाम हिन्दू युवाओं का पूर्व मे फर्जी तरीके से जिलाबादर किया हमारे तमाम कार्यकर्ताओ के जिलाबदर की फाइल बनाई उनके ऊपर फर्जी मुकदमे लगाये और आज भी लगाते जा रहे है उससे यह इस्पष्ट होता है की प्रशासन द्वारा राजनितिक इशारे पर हमारी आवाज को दवाने की कोशिश की जा रही है मैहर मे बजरंगदल हमेशा धार्मिक मुद्दों को लेकर हिन्दू समाज की आवाज को बुलंद करता चला आ रहा है हमेशा से अधर्म के खिलाफ आवाज उठाता चला आ रहा है मैहर जो हमारे हिन्दू आस्था का केंद्र है जहाँ पर प्रतिदिन माता शारदा के दर्शन के लिये हज्जरो लोग आस्था लेकर माथा टेकने आते है ऐसी पवित्र भूमि पर धर्म की बात करना अपराध है अपने मान बिंदुओं की रक्षा के लिए आवाज उठाना अपराध है तो बजरंगदल यह अपराध बार बार करेगा इसके लिये चाहे जितने केश लगे हम सब झेलने के लिये तैयार है लेकिन किसी के इशारे पर एक भी फर्जी मुकदमा हम बर्दास्त नहीं करेंगे! विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल पुलिस प्रशासन का यह तानाशाही रवैया और दोहरा चरित्र बर्दास्त नहीं करेगा की सिर्फ हिन्दू युवाओं की फाइल तैयार की जाये और उनके जिला बदर का हवाला दिया जाय और मैहर हिन्दू मुस्लिम दंगे मे शामिल आरोपियों को शांतिदूत का पुरस्कार दिया जाय और उनके ऊपर लगे मुकदमो मे ससम्मान जमानत कराई जाय इनमे से किसी एक का भी जिलाबादर आज तक नहीं किया गया न ही इनकी कोई फाइल तैयार की गई!आखिर यह कैसा कानूनी खेल है की गौ रक्षा करने बालो के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया जाय और गौ हत्यारो लव जेहादियों को सम्मान से नावाजा जाय!यह हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे अगर कार्यकर्ताओ के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाये गये और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया तो हम मैहर थाने का घेराव करेंगे और हर उस स्थित से निपटने को हम तैयार है जिससे हमको निपटना होगा! कल दिनांक 17/07/21शनिवार को बजरंगदल प्रखंड मैहर की बैठक कर तमाम विन्दुओ पर चर्चा कर रुपरेखा तैयार करेगा और धार्मिक नगरी मैहर मे चल रही वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था की शिकायत माननीय प्रभारी मंत्री जी से भी संगठन का प्रतिनिधि मंडल मुलाक़ात कर करेगा!