खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फिल्म वीर अली को लेकर उत्साहित हैं निर्मात्री सपना दुबे, Producer Sapna Dubey is excited about the film Veer Ali

दुबे ने कहा यह मुवी दर्शकों को आऐगी खूब पसंद
भोजलीवुड। दीक्षा मूवीज वल्र्ड प्रेजेंट्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म वीर अली की सूटिंग उत्तरप्रदेश के खूबसूरत लोकेशन गोरखपुर के विभिन्न लोकेशन में आगामी 23 सिंतबर से शुरू होगी जिसकी सभी तैयारी लभगभ पूरी हो चुकी है। इस फिल्म के प्रोडयूसर सपना दुबे है तथा सह निर्माता तेज बहादुर सिंह है और फिल्म का निर्देशन करेंगे भोजपुरी फिल्म जगत के युवा निर्देशक संदीप सिंह। इस फिल्म को अपने सुंदर कलम से सजाएँ है लेखक प्रमोद शुक्ला ने। इसके प्रोडक्शन का कार्य संभालेंगे अंकित सिंह और फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक।
इस फि़ल्म विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोडयूसर सपना दुबे एवं निर्देशक संदीप सिंह ने फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक को बताया कि फिल्म वीर अली बेहद रोमांटिक लव स्टोरी, फैमली ड्रामा और एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म की गाने की बात करे तो खुद फिल्म निर्देशक संदीप सिंह अपने देख रेख में आपको अश्लीलता से बहुत दूर खूबसूरत और रोमांटिक गाने देंगे जो कि आप अपने सभी परिवार के साथ देख और सुन सकते है।  प्रोडयूसर सपना दुबे ने बताया कि फिल्म के मुख्य भूमिका में प्रमोद शुक्ला, सनी सिंह साँवरिया , तनु श्री, प्राची सिंह , बालेश्वर सिंह, देव सिंह, आर के गोस्वामी, एहसान खान सहित अन्य कलाकार है।

Related Articles

Back to top button