खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज निधन होने पर उनके देह को किया शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को दान, On his death today, his body was donated to Shankaracharya Medical College

आस्था संस्था ने वृद्ध मंसाराम की अंतिम इच्छा की पूरी

भिलाई। मंसाराम सोनवानी ने किया मेडिकल कॉलेज में देहदान आस्था संस्था सदस्य आस्था वृद्ध आश्रम के सीनियर मेंबर 75 साल के मंसाराम सोनवानी का आज सवेरे 6 बजे इनका सामान्य हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। इन्होंने 10 साल पहले मेडिकल कॉलेज में अपने देह दान करने की घोषणा की थी कि मेरा शरीर राख होने से मट्टी होने से अच्छा है मेडिकल कॉलेज में बच्चे मेरे शरीर से कुछ शिक्षक ए रिसर्च कर सके, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी इन्हीं के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज प्रकाश दीपक चंद पुरिया, मनोज ठाकरे, राजेंद्र सिंगारिया और संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा इनके शरीर को इनके इच्छा अनुसार शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button