खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हवाई फायर मामला में एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के पकड़ से बाहर है अपराधी, Even after a week in the air fire case, the criminal is out of the grip of the police

शांति व्यवस्था भंग को लेकर पुलिस ने पुराने बदमाश पिंकी राय व शशिकांत को भेजा जेल
नेवई थाने के सरहदी इलाकों में पुलिस हथियार से लैस हो चेक पोस्ट लगा कर रही है जांच

भिलाई। नेवई थानांतर्गत हुये हवाई फायर का मामला एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है। नये पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल नेवई थाने में स्वयं बैठकर इस हवाई फायर करने वाले तीन आरोपियों की खोजबीन केलिए रात दिन एक कर दियेहै। आधा दर्जन से अधिक थानेदार सिविल टीम और दुर्ग के साईबर एक्सपर्ट गौरव तिवारी एवं नरेश पटेल के अलावा छत्तीसगढ राज्य के अन्य जिलों के साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर इन तीनों आरोपियों को पकडऩे में दुर्ग पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया है। चूंकि आरोपी  इंस्ट्राग्राम एवं अन्य सोशल साईट में पुलिस और अपने प्रतिद्वन्दियों को खुलेआम देख लेने की धमकिया भी लगातार दे रहे हैं। आधुनिक युग के नये नये एप्लकेशन एक्सपर्ट के व्यू दुर्ग पुलिस लगातार ले रही है ताकि इन अपराधियों को पकड़ा जा सक। पुलिस के साथ साथ आम जनता व अन्य अपराधियों में भी अब खौफ ज्यादा हो गया है। नेवई पुलिस नेवई के तमाम सरहदी इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर हथियारबंद व वाकी टॉकी से लैस पुलिस इन दिनों इन अपराधियों को धर पकड़ के लिए जुटी हुई है। वहीं आज पिंकी राय उर्फ बृजेन्द्र राय जिसके विरूद्ध जिले के अलग अलग थानों में 16 से अधिक अपराध दर्ज है, नेवई पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए धारा 155 के तहत जेल भेज दिया गया है। वहीं उसके भाई शशिकांत राय जो कि नेवई क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है, उसके विरूद्ध भी 11 से अधिक अपराध विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है, उसे भी पकड़कर आज पुलिस जेल भेज दी। जिले में अपराध, अपराधियों एवं गुण्डे बदमाशों पर अंकुश लगाने पुलिस की ये कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button