खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिले में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर हिंदू युवा मंच ने पैदल मार्च कर एएसपी को सौंपा ज्ञापन, Hindu Yuva Manch marched on foot and submitted a memorandum to the ASP regarding the deteriorating law and order situation in the district.

दुर्ग जिला अब एजूकेशन हब के नाम से नही क्राईम हब के नाम से जाना जाने लगा है-नायडू

भिलाई। टवीनसिटी की पहचान इस्पात और एजूकेशन हब के रूप में जानी और पहचानी जाती है, लेकिन कुछ माह से दुर्ग भिलाई में अपराधियों का बोलबाला हो जाने से अब धीरे धीरे एजूकेशन अब को अब क्राईम हब के रूप में जाना और पहचाना जा रहा है। पुलिस का आम जनता में अधिक खौफ और अपराधी बेखौफ नजर आ रहे है। चाहे वह थानों की पेट्रोलिंग में चलने वाले सिपाही हो या फिर यातायात पुलिस के कर्मी या अफसर हो,आम जनता से रूखा व्यवहार और अपराधियों से मीठा व्यवहार जैसे कई मसलों को लेकर आज हिन्दू युवा मंच के युवा नेता गोविंद राज नायडू, सुरेन्द्र जैन, अमित पूरोहित व कृष्णा चौहान के नेतृत्व में सिविक सेंटर स्थित एक निजी होटल के सामने से बिगड़त कानून व्यवस्था के कारण पैदल मार्च सिविक सेंटर बेरोजगार चौक, सेंट्रल एवन्यू होते हुए कंट्रोल रूम में एएसपी शहर संजय ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर हिन्दु युवा मंच के नेताओं ने दिये अपने ज्ञापन में बताया है कि पिछले कुछ माह से भिलाई का अपराध तेजी से बढा है, अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। पूर्व पार्षद अरूण सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में इन दिनों तबादला नीति जोरो पर चल रहा है। जिले के नये कप्तान जब आते है और जब तक वे पूरी तरह जिले की कानून व्यवस्था को पूरी तरह जानने और समझने के पहले ही उनका तबादला राज्य सरकार में बैठे लोग कर देते हैं, ऐसे में अपराध तो बढेगा ही। जुआ सटटा के कारोबार पर अंकुश लगाने  वाले पुलिस वालों को सीधे लाईन हाजिर कर दिया जाता है। यह किस तरह का कार्य राज्य सरकार कर रही है, यह समझ से परे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बढते अपराधों को  अवगत कराने के लिए हम आये है, पुलिस अच्छा काम करेगी तो हम जिन्दाबाद के नारे भी लगायेगें। और गलत करेगी तो मुर्दाबाद के नारे भी लगाने से हम पीछे नही हटेंगे। शहर में आये दिन चोरी, लूटपाट, छेड़छाड़, नशे का कारोबार, खून खराब खुलेआम हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नही होने के कारण अपराधिक लोगों व असामाजिक  तत्वों को खुलआम संरक्षण मिल रहा है। अपराधों में कोई कमी नही हो रही है। शहर की जनता में डर व्याप्त है, पुलिस का डर अपराधियों में कम व आम जनता में अधिक दिख रहा है। आज कल अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में अपराधी खुलेआम हवाई फायर कर रहे हैं, वह भी एक बार नही बल्कि दो दो बार। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है, हमारी मांग है कि भिलाई शहर को अपराध मुक्त बनाये। चूंकि यह जिला व्ही व्ही आई पी जिला है। मुुख्यमंत्री, गृहमंत्र पीएचई मंत्री, कृषि मंत्री के अलावा कई राज्यमंत्री व विधायक यहां निवास करते हैं। उसके बावजूद भी अपराधी बेखौफ है। इन घटनाओं पर अपराधियों पर लगाम नही लगी तो हम उग्र प्रदर्शन के साथ गृहमंत्री हाउस का घेराव करने से भी नही चुकेंगे। जुनवानी क्षेत्र में कैफे की आड़ में बडे पैमाने पर हुक्का बारों में नशा परोसा जा रहा है। खासकर उसके शिकार नाबालिक युवक और युवति हो रहे हैं। पुलिस और निगम प्रशासन सिर्फ अैार सिर्फ खानापूति करने में जुटी है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस का अपराधियों और हुक्का बार वालों को खुला संरक्षण प्राप्त है, इसलिए बेरोक टोक अपने व्यापार को वे खुलेआम संचालित कर रहे हैं। आज के इस प्रर्दशन में श्रीकुमार नायर, अरूण सिंह, राजेश शर्मा, संजय जाल, विशाल महानंद, रोहन मून, यश गुप्ता, रमा चौहान, लिनेश हर्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।उधर इस संबंध में एएसपी शहर संजय ध्रुव ने इस प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शहर की जनता के अमन जैन के लिए दुर्ग पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी भी अपराधी व अवैध कार्य के संचालन पर पुलिस का संरक्षण नही है, यदि काई ऐसा करते पाया जाता है तो उनपर पुलिस विभागीय कार्यवाही करने से नही चुकेगी। पेट्रोलिंग पार्टी और ट्राफिक  पुलिस से समीक्षा कर उनसे आम जनता के प्रति बेहतर व्यवहार करने के लिए कहा जायेगा। उसके बावजूद भी यदि कोई शिकवा शिकायत है तो वह सीधे तौर पर मुझे लिखित में या वाटसप में शिकायत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button