Uncategorized
कोविड टीकाकरण 16 जुलाई को 5 केंद्रों में,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/coronavirus-vaccines-shortage-in-india_16180735013-300x203.jpeg)
कोविड टीकाकरण 16 जुलाई को 5 केंद्रों में,
जांजगीर-चांपा – सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र 16 जुलाई को जिला अस्पताल, संस्कृतिक भवन जांजगीर, गट्टानी हाई स्कूल जांजगीर, मिडिल स्कूल नैला तथा विकासखण्ड बलौदा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज हेतु सत्र आयोजित किया जायेगा। जिले के अन्य समस्त कोविड टीकाकरण सत्र रहेगा। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने पर अन्य केन्द्रों में टीकाकरण की पृथक से सूचना दी जावेगी।