अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली के आधार पर होगी योगाभ्यास

DURG:-छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना कोविड.19 के चलते संक्रमण फैलनें की आशंका को ध्यान में रखते हुए डिजिटज मीडिया प्लेटफॉर्म पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली के आधार पर किया जाएगा। आम जनता अपने घरों से इस डिजिटिल प्लेटफॉर्म पर समारोह में शामिल हो सकते है।
21 जून को छठवें अंतर्राष्ट्रिीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले डिजिटिल कार्यक्रम में शामिल होने व सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देख सकते है। कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकारए नई दिल्ली ष्ष्माई लाइफ माई योगाष्ष् प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में कर रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों ;आसनए प्राणायामए बंध या मुद्रा का तीन मिनट का वीडियों फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियों संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। सभी विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया गया है कि अपने अधिनस्त कार्यालयों को निर्देशित करने हुये उपर्युक्त अनुसारयोग एट होम एण्ड योग विद फैमिली पर योगाभ्यास कर सकते हैं।