खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सात वर्षों में केन्द्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था 70 साल पीछे धकेला- वोरा

दुर्ग/ कांग्रेस ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और अदूरदर्शी निर्णयों के खिलाफ सायकल रैली निकाली और प्रदर्शन किया। सायकल रैली कांग्रेस भवन से प्रारंभ हो कर शनिचरी बाजार मोतीकॉम्प्लेक्स,संगम् प्रेस,इंदिरा मार्केट,मान होटल,फरिश्ता कॉम्प्लेक्स,इंदिरा मार्केट मुख्य मार्ग, पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस कांग्रेस भवन पहुँचकर समापन हुआ।
प्रदर्शन करने छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा प्रदेश प्रभारी चंदन यादव एवं छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं

दुर्ग जिला प्रभारी गिरीश देवांगन,महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर निगम के सभापति राजेश यादव,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू ,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, शहर अध्यक्ष गया पटेल की विशेष उपस्थिति में कांग्रेस भवन  से साइकिल रैली का कर महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।
महंगाई के खिलाफ इस रैली को प्रारंभ करते हुए प्रभारी चंदन यादव ने मोदी सरकार को जमकर कोसा,उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजी पतियों को धन बांटने का काम कर रही है और आम जनता  की जेब में डाका डाल रही है।मोदी सरकार की हर नीति सिर्फ पूंजीपतियों के लिए है। प्रदेश प्रभारी गिरीश देवांगन ने कहा कि साईकिल यात्रा के माध्यम से हम सुस्त पड़ी मोदी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कुंभकरणी नींद से जागे और जनता की सुध लें।छत्तीसगढ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने कहा कि वर्तमान में 1 जनवरी से लेकर अभी तक मोदी सरकार ने लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 71 बार वृद्धि की है इसके साथ ही साथ घरेलू गैस की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि की है। घरेलू गैस में सब्सिडी लगभग खत्म कर दी गई है। दूसरी ओर दैनिक उपभोग की वस्तुओं में  दिन-प्रतिदिन वृद्धि ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है। खाद्य तेल राहर दाल शक्कर और विभिन्न जरूरत की वस्तुओं का भाव आसमान छू रहा है। केंद्र की मोदी सरकार अपने किए गए वायदों को भूल चुकी है। अपने तानाशाही रवैया से एनडीए सरकार आमजनता पर अनावश्यक अपनी नीतियों को थोप रही है, यूपीए सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को मटियामेट कर पिछले सात वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 70 साल पीछे पहुंच गई है ।

महापौर धीरज बाकलीवाल व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गया पटेल ने कहा कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता व गलत आर्थिक नीतियों के कारण पूरा देश हरेक व्यक्ति कर्ज में डूबते जा रहा है, बेरोजगारी और बंद पड़े उद्योगों के कारण देश की माली हालत और खराब होती जा रही है। निकली सायकल रैली में विशेष रूप से जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों प्रवक्ता देवेश मिश्रा नासिर खोखर,हेमन्त तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ़ अहमद,अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू,महीप सिंह भुवाल,प्रदेश युवाकांग्रेस महामंत्री संदीप वोरा,सुमित वोरा, दीपक दुबे,युवाकांग्रेस के आयुष शर्मा, गौरव उमरे, एन एस यू आई प्रमुख अभिषेक बोरकर, आकाश मजूमदार, विनीश साहू,अमोल जैन,सोनू साहू,आदित्य नारंग,संदीप श्रीवास्तव,कन्या ढीमर, बिन्दु राजपुत,भूपेंद्र वर्मा,शिवाकांत तिवारी,पाशी अली,चन्ने भाटिया,आर्यन वर्मा, परमजीत सिंह भुई,मदन जैन कौशल किशोर सिंह ,संजय कोहली, हमीद खोखर, मनीष यादव,दीपक साहू विजयंत पटेल,मनीष बघेल, अमित देवांगन, रत्ना नामदेव , संघर्ष हिरवरकर, संजय बत्रा,काशीराम रात्रे, विष्णु निषाद हरीश साहू राजकुमार साहू , विमल यादव आनंद ताम्रकार, प्रीतम देशमुख तिलक सिंह राजपूत,अब्दुल गनी, रउफ कुरैशी, राहुल अग्रवाल, दीपकअशोक मेहरा ,फत्तेह सिंह भाटिया, प्रकाश भारद्वाज, शिवाकांत तिवारी गिरधर शर्माअलख नवरंग, पार्शियली महीप सिंह भुवाल, , दान बाई तामस्करभगवती ठाकुर अनीस अली सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
बॉक्स में

वोरा ने प्रभारियों के साथ किया निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन
महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रदेश प्रभारी चंदन यादव एवं दुर्ग जिला प्रभारी गिरीश देवांगन के साथ विधायक अरुण वोरा ने निर्माणाधीन राजीव भवन का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप राजीव भवन का 20 अगस्त पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजीव भवन पार्टी कार्यालय की जगह जनता की सेवा करने वाले केंद्र के तौर पर संचालित होगा एवं अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने में अपना अहम योगदान देगा।

Related Articles

Back to top button