लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति और संचालित योजनाओं के विस्तार के लिए रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के लिए 5 करोड़ 86 लाख 75 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड रायपुर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड अंतर्गत नगरगांव ग्राम पंचायत के ब्राम्हणपारा, नगरगांव और पटेलपारा बसाहट में 86.10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत छेरीखेड़ी के इंदिरापारा और उड़ियापारा बसाहट में 2 करोड़ 11 लाख 13 हजार रूपए, पथरी ग्राम पंचायत के पथरी खुडमुड़ी बसाहट में 96 लाख 56 हजार रूपए, सकरी ग्राम पंचायत के इंदिरा आवास बसाहट में 98 लाख 79 हजार और गिरौद ग्राम पंचायत नवीनपारा और रामनगर बसाहट में 94 लाख 17 हजार रूपए की लागत की रेट्रोफ़िटिंग नल जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
Related Articles
दिल्ली से आए मजदूर ने सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज की और क्वारेंटाईन सेंटर से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण किया
May 31, 2020
किसानों की समस्या को लेकर सामने आए, इंटक उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा ।।INTUC Vice President Sumit Pal (Romi) Khanuja came to the fore about the problem of farmers.
May 29, 2021
कोरिया जिला पंचायत के मंथन कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चल रही समस्त विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न Review meeting of progress of all the departmental schemes going on under Panchayat and Rural Development Department was completed in the brainstorming room of Korea District Panchayat.
January 16, 2022
Check Also
Close