देश दुनिया

हिंसा से सत्‍ता हासिल करने के खिलाफ दुनिया: भारत ने अफगानिस्‍तान के लिए पेश किया 3-सूत्रीय रोडमैप World Against Violence Gaining Power: India Presents 3-Point Roadmap for Afghanistan

नई दिल्ली. अफगानिस्‍तान (Afghanistan) के बिगड़े हालात के चलते पैदा हुई राजनीतिक दिक्‍कतों का शांतिपूर्ण हल निकाले पर जोर देते हुए भारत (India) ने कहा, अफगानिस्तान का भविष्य

उसका अतीत नहीं हो सकता है. भारत ने संघर्ष से जूझ रहे देश के लिए तीन-सूत्रीय रोडमैप पेश किया, जिसमें हिंसा (Violence) और आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) की समाप्ति और राजनीतिक बातचीत के माध्यम से संघर्ष का समाधान सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की बात कही गई.

विदेश मंत्री जयशंकर ने देश के बड़े हिस्से पर तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन में अपने समकक्षों के सामने रोडमैप पेश किया. विदेश मंत्री ने ट्वीट के जरिए बताया विश्व, क्षेत्र और अफगानिस्तान के लोग इस मुद्दे का एक ही अंत चाहते हैं.

1- एक स्वतंत्र, तटस्थ, एकीकृत, शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और समृद्ध राष्ट्र.
2- नागरिकों और राष्ट्र के प्रतिनिधियों के खिलाफ हिंसा और आतंकवादी हमलों को रोकना, राजनीतिक बातचीत के माध्यम से टकराव को सुलझाना और सभी जातीय समूहों के हितों का सम्मान करना.
3- सुनिश्चित करें कि पड़ोसियों को आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से खतरा नहीं है.

जयशंकर ने कहा भारत व्यापक युद्धविराम के लिए दबाव बना रहा है. विदेश मंत्री ने सदस्‍य देशों से कहा कि इस मसले को सुलझाने के लिए गंभीरता और ईमानदारी से काम करने की जरूर है क्‍योंकि कुछ बाहरी ताकतें इस मुद्दे पर एक अलग एजेंडे पर काम कर रही हैं. उन्‍होंने कहा, ‘दुनिया हिंसा या ताकत के बल पर सत्ता हथियाने के खिलाफ है. ऐसी किसी भी कार्रवाई को वैध नहीं माना जा सकता.

 

विश्व हिंसा और ताकत से सत्ता हथियाने के खिलाफ
ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अफगानिस्तान पर बने संपर्क समूह की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दुनिया हिंसा और ताकत के बल पर सत्‍ता हासिल करने के खिलाफ है. उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान में जिस तरह का माहौल है उसका हल हिंसा और हमलों की समाप्ति और राजनीतिक संवाद से ही निकाला जा सकता है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button