खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महंगाई के विरोध में दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस द्वारा 8 किलोमीटर तक महा साइकिल रैली निकाली

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

चरोदा:/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के द्वारा महंगाई के विरोध में 201 साइकिलों का महा साइकिल रैली निकाला गया। साइकिल रैली को पूर्व विधायक प्रदीप चौबे एवं लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने कांग्रेस का झंडा दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली का नेतृत्व गिरीश देवांगन एवं जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे किया। इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के संगठन प्रभारी गिरीश देवांगन ने कहा कि मोदी के शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के लगातार बढ़ती हुई कीमत से जनता त्रस्त हो चुकी है।₹45 प्रति बैरल क्रूड आयल होने के बावजूद भी देश में पेट्रोल, डीजल ₹100 मैं बेचना मोदी सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है। मंहगाई को डायन कहने वाले लोगों का कहीं अता पता नहीं है। जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ने से सीधे-सीधे खाद्य सामग्री का मूल्य पड़ रहा है जिससे लोग अपनी राशन में कटौती कर कर पेट्रोल-डीजल  भरवाने के लिए मजबूर हैं। महंगाई को नियंत्रित नहीं कर सकते तो मोदी सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।साइकिल रैली भिलाई 3 मंगल भवन से प्रारंभ होकर, सिरसागेट चौक, पदुम नगर, हनुमान मंदिर चरोदा से बस स्टैंड, भिलाई 3 बजरंगपारा, जनता स्कूल, पुलिस थाना से नगर निगम भिलाई 3 के कार्यालय के पास समापन हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जिला उपाध्यक्ष मेहत्तर वर्मा, विशाल देशमुख, सांवत राम ठाकुर, संतराम बंजारे, रूपेंद्र शुक्ला, झुमुक साहू, कैलाश नाहटा, उमेश साहू, राजीव गुप्ता, स्वप्निल उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्षगण मनोज मढरिया, महेंद्र वर्मा, प्रकाश ठाकुर, प्रमोद राजपूत, राजेश ठाकुर, हीरा वर्मा नंदिनी नगर कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबें, नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी रज्जाक खान, करीम खान, पालिका अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर, महिला अध्यक्ष कुमुद मढरिया, सुनीता चेन्नेवार, फिरोज खान, सुरेश ढिगानी,नागमणि साहू, उषा सोनवानी, कृष्णा देवांगन, अनिल श्रीवास्तव, डॉ नौशाद सिद्दीकी,संतोष मंडपे, प्रवक्ता डॉ बालमुकुंद वर्मा, निमेष टिकरिया, पार्षद बहल राम साहू, मोहन साहू, विनोद निषाद, गिरजा शंकर बंछोर, नरेंद्र वर्मा, एल्डरमैन राजेश बघेल, रानी वर्मा,   पप्पू चंद्राकर,असफाक अहमद, इंद्रजीत यादव , मोहम्मद हुसैन, राकेश गोविंद वर्मा, संतोष वर्मा, नंदकिशोर यादव, तोहिद खान, युवराज कश्यप, मिलिंद दानी, मोहम्मद आमिर, भागीरथी, निर्मलकर, जगदीश मारकंडे, योगेश टिकरिहा, पंकज सिकट, अविनाश चंद्राकर , होम लाल वर्मा, ललन सिंह, हेमंत साहू, महेंद्र सेन, सीमा बघेल, दुलारी वर्मा, बिटावन वर्मा, कलिंदरी नायक, प्रेमलता मढरिया, पार्षद गण किरण नायडू, द्रोपति साहू, अंजू साहू,सेवक वर्मा, राजू यादव, अरमान खान, अनिल सिन्हा, पंकज वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, परसराम हिरवानी, विमल मानकर, पार्षद सूरज बंछोर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button