Uncategorized

तिलई मिडिल शाला मे शासन की योजनाओ का हुआ औचक निरिक्षण नवागढ एबीइओ ने किया अवलोकन

शासन के निर्देशानुरूप एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक व एक संकुल से दूसरे संकुल शालाओ का अवलोकन कार्यक्रम जिले मे गतिमान है इसी क्रम मे नवागढ एबीइओ राजीव नयन शर्मा ने अकलतरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला तिलई का अवलोकन किया जिसमे मध्यान्ह भोजन ,पाठ्य पुस्तक वितरण ,गणवेश वितरण व जाति प्रमाण पत्र के बारे मे विस्तार से जांच व परीक्षण किया गया कोरोना काल मे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ से मोहल्ला क्लास के बारे मे जानकारी लिया गया व बुल्ठू के गोठ पारा क्लास शुरू करने विस्तृत दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया गया शाला मे जाति प्रमाण पत्रो के बारे मे भी जानकारी एकत्रित किया गया व शाला प्रबंधन समिति के पालको को बुलाकर उनसे भी विद्यालय संचालन संबंधी जानकारी ली गई एबीइओ के साथ मे खोखरा क्रमांक दो के समन्वयक दीपक थवाईत भी साथ रहे इस अवसर पर तिलई समन्वयक जीवन लाल यादव तागा समन्वयक अनुभव तिवारी प्रधानपाठक रामशँकर चौहान बी पैगवार, पाटले मैम ,श्रीमती ज्योति पाण्डेय,अनामिका साहू,निशि शर्मा ,रामकृष्ण कौशिक ,साकेत पाण्डेय ,ओपी मान्सल ,ग्यानचंद देवांगन,रामकुमार कश्यप ,सूरजभान सिंह ,तुलाराम कौशिक ,प्रहलाद श्रीवास सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ व पालक गण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button