मोदीराज में देशभर में बेकाबू महंगाई के विरोध में कल भिलाई कांग्रेस की साइकिल रैली, Bhilai Congress’s cycle rally yesterday in protest against uncontrollable inflation across the country in Modiraj

पीसीसी प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, पीसीसी उपाध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन (केबिनेट मंत्री दर्जा), जिला कांग्रेस प्रभारी श्री लालजी चंद्रवंशी होंगे शामिल
भिलाई। देशभर में मोदी सरकार द्वारा थोपी गई बेकाबू महंगाई के विरोध में कल भिलाई जिला कांग्रेस सेक्टर 1 में साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज करेगी। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, पीसीसी उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, जिला कांग्रेस के प्रभारी लालजी चंद्रवंशी का भिलाई आगमन होगा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जन, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, NSUI के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों और खाने के तेल से लेकर सिलेंडर तक की आसमान छूती कीमतों लिए केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।कांग्रेस मुद्दों के आधार पर लड़ने वाली पार्टी है। केन्द्र सरकार जनता को महंगाई की आग में झोंककर अंतिम पंक्ति में खड़े आमजन की आमदनी को नोंच रही है। मोदी सरकार के आने से देश में महंगाई, बेरोजगारी तो बढ़ी ही है, अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि देश में लोगों के भूख से मरने की बारी आ सकती है। आज देशभर में पेट्रोल 100 के पार, खाने का तेल 200 पार और रसोई गैस 900 के पार पहुंच चुका है। केवल कोरोना काल में ही मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 16 प्रति लीटर की ड्यूटी बढ़ाई। पिछले दो महीने में ही मोदी सरकार ने पेट्रोल की कीमत 9.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 8.80 प्रति लीटर बढ़ा दी है।एक समय था जब डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से ऊपर लाया था। वही आज की एनडीए सरकार पूरी तरीके से आर्थिक मोर्चे पर फेल हो गई है। इनके पास न ही अर्थव्यवस्था के सुधार का कोई मॉडल है और ना ही महंगाई से लड़ने की इच्छाशक्ति है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था ‘आपदा में अवसर’ और टूट चुकी अर्थव्यवस्था, बेरोजगार हो चुके युवा और गरीब हो चुके देश में अपने निजी स्वार्थों के चलते पेट्रोल, डीजल, गैस जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं पर भी ड्यूटी बढ़ाकर मोदी सरकार ने इस आपदा को वाकई अवसर पर तब्दील किया है।एक समय था जब पेट्रोल पर 2 पैसे के वृद्धि होने पर छत्तीसगढ़ के तमाम भाजपा के नेता सड़क पर निकल आते थे लेकिन आज पेट्रोल 100 के पार पहुंच चुका है लेकिन इनके अंदर ना ही सरकार से सवाल करने की हिम्मत है और ना ही जनता के सामने आने की।कांग्रेस पार्टी ने सदैव आम जनता के जेब की सोंची है। हमारा सदैव ध्येय यही रहा कि जनता के जेब से सीधे पैसे कैसे पहुंचे लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार का रवैया सदैव यही रहा कि उनके नेता और उनके मित्रों की जेब में कैसे पैसे पहुंचे।