खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डकैतों के डकैती की बड़ी योजना को विफल की भिलाई पुलिस, Bhilai police failed the big plan of robbery of dacoits

योजना बना रहे हथियारबंद अपराधियों को पुलिस नेे किया गिरफ्ता
भिलाई। भिलाई में डकैती की बड़ी योजना पुलिस की सक्रियता के कारण विफल हो गई। डकैती की बड़ी योजना खुर्सीपार केनाल रोड़ के किनारे स्थित एक घर में बन रही थी। पुलिस को घटना का इनपुट मिला और आदतन अपराधी के घर से 7 हथियारबंद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हथियार समेत पकड़े गए आरोपियों के पास से धारदार हथियारख, मिर्च पाउडर, रॉड, चाकू के अलावा दो ऑटोमेटिक पिस्टल 7.65 बोर 4 मैगजीन तथा 14 जिंदा राउंड भी बरामद किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 399 आदमी 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
इस मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में एडिशनल एसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पूर्व में बहुत से अपराधिक रिकॉर्ड हैं। पकड़े गए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद हुए दोनों पिस्टल 4 मैग्जीन व राउंड की व्यवस्था उन्होंने बिहार से की थी। पुलिस इस सोर्स का पता लगाने के लिए विवेचना कर रही है। इस अपराध को पकडऩे में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा, उप निरीक्षक एनू देवांगन, सिविल टीम के आरक्षक सत्येंद्र, रिंकू सोनी, आरक्षक अरविंद मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button