खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मिशन अमृत के उद्यान का कार्य पिछले दो वर्षों में भी आधे-अधूरे, Mission Amrit’s garden work half-completed even in the last two years

विधायक वोरा ने पूछा और कितने साल लगेंगे
दुर्ग। आमजनता के बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सुधार के लिए ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में मिशन अमृत के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में उद्यान का निर्माण प्रस्तावित था किंतु समय सीमा पूर्ण होने के महीनों बाद भी जवाहर नगर एवं पद्मनाभपुर विवेकानंद सभागार के पीछे स्थित उद्यानों में अब तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है साथ ही मोनिटरिंग के आभाव में पद्मनाभपुर उद्यान में जल भराव की स्थिति बन गई है। कार्यों की धीमी गति की शिकायत लेकर वार्ड वासी वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के पास पहुंचे जिसके बाद वोरा पैदल ही निवासियों के साथ उद्यान पर पहुंचे एव पीडीएमसी व निगम अधिकारियों को मौके पर तलब कर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक शब्दों में पूछा कि दो वर्षों से मंथर गति से कार्य चल रहा है आखिर पूर्ण करने में और कितने साल लगेंगे। उन्होंने कहा कि पीडीएमसी की लापरवाही से शासन के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। मॉर्निंग इवनिंग वाक के लिए उद्यान मिलना तो दूर उल्टे यह वार्ड वासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। वोरा इसके बाद अधिकारियों को साथ लेकर जवाहर नगर उद्यान पहुंचे वहां भी आस पास के निवासियों ने अत्यंत धीमा कार्य करने की शिकायत करते हुए कहा कि डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें उद्यान का लाभ नहीं मिल पा रहा है बिल्डिंग मटेरियल के जमावड़े से बच्चों को खेलने में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वोरा ने उद्यान निर्माण पूर्ण करने के लिए 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम देकर कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अन्य कार्यों के साथ ही दोनों उद्यानों का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कराया जाएगा इस बात को ध्यान में रखते हुए पूरी गुणवत्ता व तेजी से कार्य निष्पादित कराया जाए। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, उप अभियंता ए आर राहंगडाले समेत पीडीएमसी एवं ठेका एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button