खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के एसएमएस तीन में किया गया वृक्षारोपण, Plantation done in SMS III of BSP

भिलाई। एसएमएस तीन के वक्र्स भवन के सामने मंगलवार 13 जुलाई को पौधारोपण एवं सौंदर्यकरण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह का प्रारम्भ विभाग प्रमुख तथा मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) के भट्टाचार्जी, द्वारा पौधा लगाकर किया गया।
हरा भरा हमारा सयंत्र की परिकल्पना को साकार करते हुए विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उपस्थित सभी कार्मिक व अधिकारियों ने पौधा सरंक्षण एवं हरियाली बनाये रखने के लिए शपथ लिया और पौधे लगाये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीएम इन्चार्ज,  पी बंगाले, विभाग के अधिकारी श्री यतेन्द्र कुमार, श्री पी के सिंह,सुधीर कुमार , ए बी श्रीनिवास, श्री पलैय्या , सतपति, परगनिहा ,श्रीमती पुष्पा गर्हे, सहयोगी विभाग के  आर के गुप्ता (सी.ई.डी.), सुश्री शालिनी चैरसिया (कार्मिक) उपस्थित थे। विभाग के सी के नायक, बहोरन साहू,  ताम्रध्वज सिन्हा, राजकुमार, श्रीमती सीमा, इत्यादि का सक्रिय सहयोग रहा। पौधारोपण का सम्पूर्ण कार्यक्रम विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस, जी एम, के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button