एंजेल वैली स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव, Van Mahotsav celebrated at Angel Valley School
भिलाई। जुलाई महीने में चल रहे वनमहोत्सव के अवसर पर एंजेल वैली स्कूल हुडको भिलाई में शिक्षकों, संरक्षक सदस्यों एवं छात्रों द्वारा 10 जुलाई शनिवार को प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुमा शेखर ने कहा कि हम वृक्ष लगाकर ही धरती माता का श्रृंगार कर सकते है और वृक्ष ही है जो हमे हमेशा अन्न, फलए फूल, प्राणवायु और छाया देते है और बदले में कुछ नही लेते। संरक्षक सदस्य युगल किशोर साहू ने बच्चों को जीवन से मृत्यु तक के सफर में पेड़ों का महत्त्व बताया और पौधों को अपना मित्र, भाई या बहन मानकर रोपित करने और रक्षा करने की प्रेरणा दी। अपने जीवन काल में हमें कम से कम 3 पेड़ अवश्य लगाना चाहिये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संरक्षक सदस्य डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ अनुपम, राजदेव गुप्ता, बीएल महाराणा के अलावा स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।