ईडी सिंह ने की डेंगू रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के सभागार मेंडेंगू रोकथाम व नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने नगर सेवाएँ विभाग के अधिकारियों की विषय से संबंधित बैठक ली और डेंगू रोकथाम व नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टाउनशिप व सयंत्र के भीतर कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव करें, फॉगिंग, जनजागरण व जागरूकता अभियान में और भी तेजी लाएं, साथ ही नागरिकों के अलावा स्कूल के बच्चों को भी डेंगू के संबंध में जागरूक करें।
बैठक के दौरान श्री सिंह ने डेंगू की रोकथाम से संबंधित दवाओं की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विभाग को डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के प्रगति व कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के डॉक्टर्स से भी डेंगू के रोकथाम, नियंत्रण व इलाज की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करें। इस दौरान उन्होंने टाउनशिप के जनस्वास्थ्य विभाग को सभी अभियानों में और भी तेजी लाने निर्देशित किया।
इस बैठक में महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष, उप महाप्रबंधक नगर अभियाँंत्रिकीमोहन देशपांडे, उप महाप्रबंधक (सविल, पीएचडी व उद्यानिक सुब्रत प्रहराज सहित जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ सौरभ मुखर्जी, उप निदेशक डॉ संबिता पंडा, नगर सेवाएँ विभाग के सहायक महाप्रबंधक डॉ जी के दुबे, सहायक महाप्रबंधक एच शेखर, सहायक महाप्रबंधक के के यादव, सहायक प्रबंधक व्ही के भोंडेकर, एस एल वर्मा सहित नगर सेवाएँं विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।