डौला में अनेकों स्थानों पर हुआ प्रशांत का भव्य अभिनंदन Prashant’s grand welcome at many places in Doula
डौला में अनेकों स्थानों पर हुआ प्रशांत का भव्य अभिनंदन
– प्रशांत के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी में चयन होने पर डौला गांव में खुशी की लहर
– अभिनंदन समारोह में गांव के लोगों की उमड़ी भीड़, हर किसी ने प्रशांत गोस्वामी की कामयाबी को सराहा
बागपत।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में चयन होने पर डौला गांव के मूल निवासी एडवोकेट प्रशांत गोस्वामी के डौला पहुॅचने पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गांव के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए सम्मान समारोह में प्रशांत को फूल मालाओं, गुलदस्तों और प्रतीक चिहनों को देकर सम्मानित किया गया। प्रशांत सबसे पहले गांव में प्राचीन जाहरवीर बाबा की माड़ी पर पहुंचे और माथा टेककर आर्शीवाद लिया। इसके उपरान्त बड़ा शिव मंदिर में दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके बाद मंदिर प्रांगण में ही आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर कार्यक्रम के संचालनकर्ता और प्रसिद्ध समाजसेवी रामभूल सिंह ने प्रशांत गोस्वामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे गांव को प्रशांत की इस उपलब्धि पर नाज है। प्रशांत गांव के हर बच्चे के लिये प्रेरणा बनेंगें। ग्राम प्रधान प्रेमपाल सिंह के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने गांव के बच्चों को प्रशांत गोस्वामी से प्रेरणा लेने को कहा। कहा कि अगर हम पूरी मेहनत व जुनून के साथ पढ़ाई करें तो उसका हमेशा अच्छा परिणाम मिलता है। डौला के प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश जी के घेर में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत को देखने के लिये और उससे मिलने के लिये काफी संख्या में लोग पहुॅचे और सभी ने गांव डौला का नाम रोशन करने के लिये उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर अमन पंड़ित, देवराज, एड़वोकेट विक्रान्त, नरेश गिरी, एड़वोकेट रमेश, डा सचिन सिंह, मेनपाल सिंह, सुरेशचन्द दरोगा, वीर प्रताप सिंह शिशौदिया, बालेश्वर गुरूजी, युद्धवीर, अमरीश सिंह, अशोक सिंह, कुलदीप सिंह, मुकेश, रामपाल सिंह, मोहन मास्टर, बलेश्वर, सुरेन्द्र सिंह आदि सैंकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।